Chachiji ke swasthya ki jankari puchne hetu patra “चाची जी के स्वास्थ्य की जानकारी पूछने हेतु पत्र ” Hindi Letter Writing.

तुम्हारी चाची की तबीयत ठीक नहीं है। इसके संबंध में उन्हें पत्र लिखो।

Patra-lekhan

 

नाम एवं पता

तिथि एवं वर्ष

पूज्य चाचीजी,

सादर प्रणाम

दो दिन पहले दीदी का पत्र आया था। उसमें लिखा था कि कुछ दिनों से आपकी तबीयत ठीक नहीं है। आपको एनीमिया की शिकायत है। एनीमिया में खून में लालकणों की संख्या में कमी आ जाती है। इससे शरीर में पीलापन आ जाता है और बहुत कमजोरी महसूस होती

डॉक्टर की दवा चल रही होगी। अब आपका स्वास्थ्य कैसा है? आप कुछ दिन तक आराम करें। खाने में टमाटर, सूप, हरी सब्जी तथा फलों का अधिक प्रयोग करें। आशा है कुछ दिनों में आप अवश्य स्वस्थ हो जाएंगी।

परीक्षा समाप्त होते ही आपसे मिलने आऊँगा। चाचाजी को प्रणाम। बबली को ढेर सारा प्यार।

आपका भतीजा,

राजबोर यादव

Leave a Reply