Janamdin ka uphar milne par Chachaji ko Dhanyawad patra “जन्मदिन का उपहार मिलने पर चाचाजी को धन्यवाद पत्र ” Hindi Letter Writing for class 7, 8, 9, 10 students.

जन्मदिन पर चाचा ने तुम्हें उपहार में साइकिल भेजी है। पत्र लिखकर उनको धन्यवाद दो।

 

Patra-lekhan

पूज्य चाचाजी,

सादर प्रणाम।

कल मैंने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। मेरे कई मित्र घर आए थे। हम सबने मिलकर जन्मदिन का केक काटा और मिठाइयाँ खाईं। सभी मित्रों ने मुझे सुंदर-सुंदर उपहार दिए।

मेरे जन्मदिन पर आपने मुझे एक साइकिल भेजी है। ऐसी बढ़िया -साइकिल पाकर मुझे बड़ी खुशी हुई। साइकिल की मुझे जरूरत भी थी। आपके इस उपहार के लिए मैं आपका बहुत एहसानमंद हूँ।

सचमुच, उस दिन मुझे आपकी बहुत याद आई। पूज्य चाचीजी को मेरा सादर प्रणाम।।

आपका लाड़ला भतीजा,

अशोक।

Leave a Reply