Mitra ko Inaam milne par Badhai Patra “मित्र को इनाम मिलने पर बधाई पत्र” Hindi Letter Writing for class 7, 8, 9, 10 students.

मित्र को इनाम मिलने पर बधाई पत्र।

Patra-lekhan

 

सी-9/96, पाराशर भवन

यमुना विहार, दिल्ली

15 जनवरी, 2010

प्रिय मित्र मनोज,

सप्रेम नमस्कार।

यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि खो-खो प्रतियोगिता में तुम्हारी टीम की जीत हुई है। इस प्रतियोगिता में तुम्हें पहला इनाम मिला है। इस सफलता के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।

खेल-कूद में तुम इसी तरह खूब तरक्की करो, यही भगवान से मेरी प्रार्थना है।

तुम्हारा मित्र,

श्याम।

Leave a Reply