परीक्षा में फैल हो जाने पर छोटे भाई को पत्र
Pariksha me Fail ho jane par chote bhai ko patra
नाम एवं पता
तिथि एवं वर्ष
प्रिय अखिल,
सदा खुश रहो।
कल पिताजी का पत्र मिला। उससे पता चला कि प्रथम सत्रांत परीक्षा में तुम दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हो। गणित और विज्ञान तुम्हारे प्रिय विषय हैं और उनमें तुमने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। अन्य विषयों में भी तुम्हारा परिणाम संतोषजनक रहा है, लेकिन इतिहास एवं भूगोल में तुम अनुत्तीर्ण हुए हो, यह दुख की बात है।
परीक्षा से कुछ दिन पहले तुम बीमार हो गए थे। इसीलिए तुम अनुत्तीर्ण हुए हो। अब तुम मन लगाकर पढ़ाई करो। निराश होकर बैठे रहने से काम नहीं चलेगा।
मुझे उम्मीद है कि दूसरी सत्रांत परीक्षा में तुम्हें अच्छी सफलता मिलेगी। माताजी एवं पिताजी को सादर प्रणाम। मुन्नी को बहुत-बहुत प्यार।
तुम्हारा भाई,
राहुल।