परीक्षा में प्रथम आने पर छोटी बहन को बधाई देते हुए पत्र लिखो।
सी-9/96, पाराशर भवन
यमुना विहार, दिल्ली
15 जनवरी, 2010
प्रिय कविता,
बहुत-बहुत प्यार।
कल माताजी का पत्र मिला। मालूम हुआ कि इस बार की सत्रांत परीक्षा में तुमने पहला स्थान प्राप्त किया है और तुम्हें 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस सफलता के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई। हर परीक्षा में तुम्हें ऐसी ही शानदार सफलता मिलती रहे।
तुम्हारा भाई,
रोहन।