Rakhi milne par Badi Behan ko patra “राखी मिलने पर बड़ी बहन को पत्र” Hindi Letter Writing for class 7, 8, 9, 10 students.

राखी मिलने पर बड़ी बहन को पत्र।

Patra-lekhan

 

 

प्रिय दीदी,

सप्रेम नमस्कार।

रक्षाबंधन का त्योहार आने पर हर भाई को राखी का इंतजार रहता है। मुझे भी था। कल ही तुम्हारी भेजी हुई राखी मिली। मैंने उसे अपनी कलाई पर बाँध ली थी। राखी सबको बहुत अच्छी लगी। इतनी सुंदर राखी भेजने के लिए तुम्हें धन्यवाद।

एक बढ़िया पेनसेट तुम्हें भेज रहा हूँ। आशा है, तुम्हें वह बहुत पसंद आएगा।

तुम्हारा छोटा भाई,

पप्पू।

Leave a Reply