Janamdin par Priti-Bhoj me aane ke liye mitra ko Nimantran Patra “जन्मदिन पर प्रीति-भोज में आने के लिए मित्र को निमंत्रण-पत्र” Hindi Letter Writing.

जन्मदिन पर प्रीति-भोज में आने के लिए मित्र को निमंत्रण-पत्र लिखो।

Patra-lekhan

 

सी-9/96, पाराशर भवन

यमुना विहार, दिल्ली

15 जनवरी, 2010

प्रिय मित्र रमन,

सप्रेम नमस्कार।

20 जनवरी को मेरा जन्मदिन है। इस अवसर पर शाम को 5 बजे हमने घर में प्रीति-भोज का आयोजन किया है। भोज में शामिल होने के लिए मैं तुम्हें यह निमंत्रण-पत्र भेज रहा हूँ। हमारे अन्य मित्र भी आने वाले हैं। तुम भी जरूर आना। तुम्हारे मधुर कंठ से गीत सुनने की भी चाह है।

तुम्हारा मित्र,

संजीव

Leave a Reply