Mele ka varnan karte hue Mitra ko patra “मेले का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र” Hindi Letter Writing for class 7, 8, 9, 10 students.

तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो। उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखा।

 

Patra-lekhan

नाम एवं पता

तिथि एवं वर्ष

प्रिय सुभाष,

सप्रेम नमस्कार।

पिछले दिनों मैं अपने मामा के गाँव गया था। वहाँ मैंने एक मेला देखा। यह मेला हर साल गाँव के राममंदिर के पास लगता है।

मेले में बहुत लोग आए हुए थे। वे पहले मंदिर में दर्शन करते फिर मेला देखने जाते थे। मेले में गाँव के लोगों की सुंदर झलक मिल रही थी। लोग तरह-तरह के रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुए थे। मेले में कपड़े, बरतन, खिलौने, मिठाई आदि की दुकानें थीं। यहाँ गाँववालों की जरूरत की सभी चीजें मिल रही थीं। यहाँ से मैंने तुम्हारे लिए एक बढ़िया बाँसुरी खरीदी है। तुम्हारे माता-पिता को मेरा प्रणाम तथा बबलू को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा मित्र,

सोहन लाल।

Leave a Reply