दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर छोटे भाई का बड़े भाई को पत्र
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
तिलक नगर, दिल्ली ।
दिनांक 20 जून,
आदरणीय भाई साहब,
नमस्ते ! में यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। आपकी कुशलता की कामना करता हूँ। आपका पत्र मुझे पिछले सप्ताह मिल गया था, परंतु मैं समय पर उत्तर न दे सका । उस समय तक मेरा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ था। कल मेरा परिणाम निकल आया है । आपको यह जानकर हर्ष होगा कि मैं बहुत अच्छे अंक लेकर दशवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो गया हूँ। सारी कक्षा में मेरा दूसरा स्थान है । यह सब आपके आशीर्वाद का फल है । छुट्टियों में आपने मझे परीक्षा की तैयारी का अभ्यास न कराया होता, तो मैं इतने अच्छे अंक न ले पाता । अब मैं ग्यारहवीं कक्षा में पहुँच गया हूँ । आशा है, अगले माह तक पढ़ाई आरंभ हो जाएगी।
माननीय भाभी जी को प्रणाम । बंटी तो अब खूब खेलता होगा। उसे बहुत-बहुत प्यार ।
आपका छोटा भाई,
कुलदीप रस्तौगी