Putra ke janam par bhabhi ka devar ko badhai patra “पुत्र के जन्म पर भाभी का देवर को बधाई पत्र” Hindi Letter

पुत्र के जन्म पर भाभी का देवर को बधाई पत्र

Patra-lekhan

 

 

प्रयाग ।

दिनांक 9 जून,

प्रिय देवर जी,

सस्नेह नमस्ते ।

अत्र कुशलं तत्रास्तु । कल तुम्हारे पत्र द्वारा यह जानकर खुशी हुई कि विमला ने एक पुत्ररत्न को जन्म दिया है । आशा है, बहूरानी स्वस्थ होंगी । माता जी जब उसकी देख-रेख के लिए पहुँच गई हैं, तो किसी प्रकार की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है । विमला को समझा देना, हर काम माता जी से पूछ कर करे, उनके कहने के अनुसार ही पथ्य का ध्यान रखे । ऐसी स्थिति में शीतल पेय को बहुत मन करता है, पर बड़े बूढ़े कम से कम एक माह तक गुनगुना पानी पीने को कहते हैं । यह हितकर ही है । इनके उपदेशों का पालन करने से शरीर स्वस्थ रहता है । मेरी ओर से तुम्हें और विमला को बहुत-बहुत बधाई ।

संभव हुआ तो एक सप्ताह बाद मैं नवजात शिशु को देखने आऊँगी । तब तक तुम्हारे भैया भी परदेस से लौट आएँगे । नयनतारा ने तो भैया को देखने के लिए आफत उठा रखी है । उसके लिए मुन्ने का एक चित्र अवश्य भिजवा दो। माता जी को मेरा चरण-स्पर्श कहना । नयनतारा आप सबको नमस्ते कहती है और मुन्ने को मृदुल प्यार । मेरे योग्य कोई सेवा हो तो लिखना ।

पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में ।

तुम्हारी स्नेहमयी भाभी,

आशा

Leave a Reply